सुरेश रैना ने आईओएस के साथ किया तीन साल का करार

नयी दिल्ली : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का करार किया है.आईओएस अब रैना के विज्ञापनों, ब्रांड से करार, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट , डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों, सोशल नेटवर्क और उत्पादों पर उनकी दृश्यता का प्रबंधन देखेगा. रैना ने कहा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 3:37 PM

नयी दिल्ली : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का करार किया है.आईओएस अब रैना के विज्ञापनों, ब्रांड से करार, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट , डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों, सोशल नेटवर्क और उत्पादों पर उनकी दृश्यता का प्रबंधन देखेगा.

रैना ने कहा , मैं पिछले कुछ महीने से नीरव के संपर्क में था और हमने कई दौर की बातचीत की है. मैने देखा है कि उनकी कंपनी ओलंपिक खिलाडियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. आईओएस उन सभी मानदंडों पर खरा उतरता है जो मुझे चाहिए. उन्होंने कहा , मुझे इसके साथ जुड़ने की खुशी है. मुझे खुशी है कि मैं ऐसी कंपनी के साथ काम करुंगा जिसने अतीत में अच्छे नतीजे दिये हैं.

रैना आईओएस के साथ करार करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. आईओएस ओलंपिक पदक विजेताओं मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एम सी मेरीकाम और पहलवान सुशील कुमार का भी प्रबंधन देखता है. इनके अलावा स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल, निशानेबाज गगन नारंग, भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त, निशानेबाज हीना सिद्धू, हाकी स्टार संदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह, तीरंदाज दीपिका कुमारी, स्क्वाश खिलाडी सौरव घोषाल का प्रबंधन भी आईओएस के जिम्मे है.

Next Article

Exit mobile version