सुरेश रैना ने आईओएस के साथ किया तीन साल का करार
नयी दिल्ली : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का करार किया है.आईओएस अब रैना के विज्ञापनों, ब्रांड से करार, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट , डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों, सोशल नेटवर्क और उत्पादों पर उनकी दृश्यता का प्रबंधन देखेगा. रैना ने कहा , […]
नयी दिल्ली : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का करार किया है.आईओएस अब रैना के विज्ञापनों, ब्रांड से करार, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट , डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों, सोशल नेटवर्क और उत्पादों पर उनकी दृश्यता का प्रबंधन देखेगा.
रैना आईओएस के साथ करार करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. आईओएस ओलंपिक पदक विजेताओं मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एम सी मेरीकाम और पहलवान सुशील कुमार का भी प्रबंधन देखता है. इनके अलावा स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल, निशानेबाज गगन नारंग, भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त, निशानेबाज हीना सिद्धू, हाकी स्टार संदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह, तीरंदाज दीपिका कुमारी, स्क्वाश खिलाडी सौरव घोषाल का प्रबंधन भी आईओएस के जिम्मे है.