13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसंत को लगा झटका, क्रिकेटरों पर से प्रतिबंध नहीं हटायेगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली: बीसीसीआई ने आज साफ तौर पर कहा कि दिल्ली की अदालत द्वारा आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किये जाने के बावजूद वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा. श्रीसंत, चव्हाण, अजित चंदीला समेत 36 आरोपियों को […]

नयी दिल्ली: बीसीसीआई ने आज साफ तौर पर कहा कि दिल्ली की अदालत द्वारा आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किये जाने के बावजूद वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने पर पुनर्विचार नहीं करेगा.

श्रीसंत, चव्हाण, अजित चंदीला समेत 36 आरोपियों को पिछले सप्ताह पटियाला हाउस अदालत ने आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया था. भारतीय बोर्ड ने हालांकि उन पर लागू आजीवन प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया.केरल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि श्रीसंत को फिर खेलने की अनुमति दी जाये लेकिन बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि दोनों क्रिकेटरों पर लगे आजीवन प्रतिबंध पुनर्विचार नहीं किया जायेगा.
उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अनुशासनात्मक कार्रवाई अलग होती है और आपराधिक कार्रवाई अलग. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई जो अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की रिपोर्ट के आधार पर थी लिहाजा इन पर प्रतिबंध लागू रहेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें