23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरा एशेज टेस्ट : एंडरसन की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 136 रन पर ढेर

बर्मिंघम : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लार्ड्स के लचर प्रदर्शन की भरपायी करते हुए आज यहां 47 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही 136 रन पर ढेर करने में सफल रहा. एंडरसन ने लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 137 रन दिये […]

बर्मिंघम : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लार्ड्स के लचर प्रदर्शन की भरपायी करते हुए आज यहां 47 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही 136 रन पर ढेर करने में सफल रहा.

एंडरसन ने लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 137 रन दिये थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन आज आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उनके सामने बगलें झांकते हुए नजर आये. बीच में एक समय उन्होंने केवल दस गेंद और सात रन के अंदर चार विकेट निकाल दिये थे. एंडरसन को दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (38 रन देकर दो विकेट) और स्टुअर्ट ब्राड (44 रन देकर दो विकेट) का भी अच्छा साथ मिला. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने केवल इन तीनों गेंदबाजों का उपयोग किया.

बादल छाये रहने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये. उन्होंने आठवें विकेट के रुप में आउट होने से पहले 52 रन बनाये. इसके लिये उन्होंने 89 गेंद खेली तथा नौ चौके लगाये. उनके अलावा पांच अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन इनमें एडम वोजेस (16) का स्कोर सबसे अधिक था.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान दो बार बारिश ने व्यवधान डाला. जब इंग्लैंड की पारी शुरु हुई तो बारिश के कारण जल्दी चाय का विश्राम लेना पडा. तब इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के सात रन बनाये थे. कुक छह रन पर जबकि एडम लिथ एक रन पर खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें