मुंबई: क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु रमाकांत अचरेकर केघर उनसे मिलने गये और उनका आशीर्वाद लिया.
https://www.facebook.com/SachinTendulkar/posts/1021580547866144:0
सचिन तेंदुलकर नेसोशल मीडिया के जरिये अपने गुरु के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और कुछ तसवीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें वे गुरु केसामने नमन करते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी को बधाई भी दी है.