इंग्लैंड को लगा झटका, बाजू में खिचाव के कारण एंडरसन चौथे एशेज टेस्ट से बाहर
बर्मिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बाजू में खिचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट के बाकी दिन और ट्रेंट ब्रिज में अगले सप्ताह चौथा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने नौवें ओवर में तीन गेंद फेंकने के […]
बर्मिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बाजू में खिचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट के बाकी दिन और ट्रेंट ब्रिज में अगले सप्ताह चौथा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने नौवें ओवर में तीन गेंद फेंकने के बाद मैदान छोड़कर चले गए थे.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज पुष्टि की कि उनकी बाजू में खिचाव है. बयान में कहा गया , इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन बाजू में खिचाव के कारण मौजूदा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. वह छह अगस्त से शुरु हो रहे चौथे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होंगे. आखिरी टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जायेगा. एंडरसन ने मौजूदा टेस्ट में पहली पारी में 47 रन देकर छह विकेट लिये जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 136 रन पर आउट हो गई.