आतंकी हमले के शिकार आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे जयसूर्या
पेशावर : श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने आज आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा करके पिछले साल 16 दिसंबर को आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. बाद में वह कोर मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हिदायत उर रहमान से भी मिले. पेशावर हमले को देश के इतिहास में सबसे विभीत्स […]
पेशावर : श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने आज आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा करके पिछले साल 16 दिसंबर को आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. बाद में वह कोर मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हिदायत उर रहमान से भी मिले.
पेशावर हमले को देश के इतिहास में सबसे विभीत्स हमला माना जाता है जिसमें आतंकियों ने 140 से अधिक स्कूली बच्चों और 10 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी. जयसूर्या ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल का दौरा किया. 100 से अधिक मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी जो पाकिस्तान के इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमले का शिकार बने. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरे लिए भावुक दिन.