इंग्लैंड से हारने के बाद माइकल क्लॉर्क ने गेंदबाजों को प्रदर्शन सुधारने की चेतावनी दी
बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने एजबस्टन में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट की हार के बाद पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ने के बाद अपने गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है जबकि अपने स्वयं के प्रदर्शन में और अधिक सुधार की उम्मीद जतायी. इंग्लैंड […]
बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने एजबस्टन में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट की हार के बाद पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ने के बाद अपने गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है जबकि अपने स्वयं के प्रदर्शन में और अधिक सुधार की उम्मीद जतायी.
क्लॉर्क ने साथ ही कहा कि उनके गेंदबाज लॉर्ड्स में किये शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने में नाकाम रहे.मैच में 10 और तीन रन की पारियां खेलने वाले क्लार्क ने खुद को भी नहीं बख्शा.वह अब तक श्रृंखला में छह पारियों में 94 रन ही बना पाये हैं. क्लार्क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी विरोधी को हराना तब मुश्किल होता है जब वो 11 हो और आप सिर्फ 10.
उन्होंने कहा, समय आ गया है कि कप्तान योगदान दे.अब तक के मेरे प्रदर्शन को देखते हुए मैंने उस तरह मोर्चे से अगुवाई नहीं की है जैसा कप्तान के रूप में मैं करना चाहता हूं.