नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है और कहा है कि वह अपनी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों पर हमले कर रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मात्र 50 करोड़ में दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बनवाया है.
जबकि कांग्रेस ने तो कॉमनवेल्थ गेम्स के खाते से करोड़ों रुपये चुराये. वहीं जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के नवीनीकरण में970 करोड़ और इंदिरा गांधी स्टेडियम के नवीनीकरण में 670 करोड़ रुपये खर्चकिये हैं. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उसे पहले अपने काम को देखना चाहिए, फिर दूसरों पर हमला करना चाहिए.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कल भाजपा पर बड़ा हमला किया था. प्रेस कॉंफ्रेंस में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 2002 में क्रिकेट के नाम पर एक बड़ा घोटाला किया गया है. उन्होंने कहा कि 2002 में प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सत्ता का दुरुपयोग किया. राजस्थान में मां-बेटी की कहानी के बाद अब हिमाचल में बाप-बेटे की कहानी का वक्त आ गया है. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सार्वजनिक जमीन भूमि पर कब्जा किया है.
जयराम रमेश ने कहा कि 16 एकड़ की जमीन धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश संघ को दी गयी थी, जिसका उपयोग स्टेडियम बनाने के लिए किया जाना था लेकिन उसपर रेस्टोरेंट बना लिया जाता है. इस स्टेडियम से सरकार को 94 लाख सालाना मिलना था लेकिन वैसा कुछ फायदा होता सरकार को नहीं दिख रहा है. जयराम रामेश ने कहा कि धूमल ने करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव पर दे दी जिसका फायदा सरकार को नहीं हो रहा है. इस सार्वजनिक भूमि का लाभ कुछ निजी लोगों को हो रहा है.