श्रीलंकाई दौरे से पहले कोहली को मिला द्रविड़ का गुरु मंत्र
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि यह सफलता की निशानी है. हर सफल कप्तान हमेशा आक्रामक होता है, यह अलग बात है कि कोई कम आक्रामक होता है और कोई ज्यादा. राहुल द्रविड़ ने उन्हेंयह सलाह भी दी है […]
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि यह सफलता की निशानी है. हर सफल कप्तान हमेशा आक्रामक होता है, यह अलग बात है कि कोई कम आक्रामक होता है और कोई ज्यादा.
राहुल द्रविड़ ने उन्हेंयह सलाह भी दी है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में स्पिनर अजंता मेंडिस से निबटने के लिए उन्हें वीरेंद्र सहवाग की 2008 में गाले में खेली गयी नाबाद 201 रन की पारी से सीख लेनी चाहिए.कोहली ने कहा, यदि आप उस श्रृंखला ( 2008 ) पर गौर करो तो अजंता मेंडिस ने सनसनी फैला दी थी.मेंडिस वास्तव में बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था.उस मैच में वीरु भाई उस पर हावी हो गये थे.दो दिन पहले मैंने राहुल द्रविड से उस पारी के बारे में बात की.
उन्होंने कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. उन्होंने कहा, उस पारी ने निजी तौर पर मुझे सिखाया कि श्रीलंका में उनके स्पिनरों के खिलाफ कैसे खेलना है. मुझे पूरा विश्वास है कि बल्लेबाज पूरी श्रृंखला के दौरान इसे देखना पसंद करेंगे और उससे सीख लेंगे. संयोग से सहवाग ने भारत के कुल स्कोर 329 में से 201 रन बनाये थे.भारत के आठ खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाये थे.