शाहरुख खान ने प्रतिबंध हटाने के लिए एमसीए को कहा शुक्रिया

मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने वानखेडे स्टेडियम में उनके प्रवेश पर लगे पांच साल के प्रतिबंध को हटाने के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को शुक्रिया कहा है. बालीवुड स्टार शाहरुख (49) ने एमसीए के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘मेरे ससुर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 9:26 PM

मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने वानखेडे स्टेडियम में उनके प्रवेश पर लगे पांच साल के प्रतिबंध को हटाने के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को शुक्रिया कहा है.

बालीवुड स्टार शाहरुख (49) ने एमसीए के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘मेरे ससुर ने मुङो यह अहसास दिलाया कि कौन सही था या कौन गलत, यह बहुत मायने नहीं रखता. शिष्टता मायने रखती है. आपके अनुग्रह के लिए एमसीए आपको शुक्रिया.’’
शाहरुख को केकेआर की मुंबई इंडियन्स पर मिली जीत के बाद 16 मई, 2010 को क्रिकेट इकाई के एक अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी के साथ हाथापाई में शामिल होने पर वानखेडे स्टेडियम समेत एमसीए के अन्य परिसरों में पांच वर्ष तक प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. एमसीए ने यह प्रतिबंध को कल हटा दिया था.

Next Article

Exit mobile version