इंग्लैंड मीडिया ने तेंदुलकर की तुलना पेले और फेडरर से की

लंदन: इंग्लैंड के मीडिया ने आज सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें सुपरहीरो करार दिया और उनकी तुलना महान फुटबालर पेले और टेनिस सुपरस्टार रोजर फेडरर से की. सभी प्रमुख अखबारों ने तेंदुलकर की उपलब्धियों को प्रमुखता से छापा और कहा कि क्रिकेट को उस खिलाड़ी की कमी खलेगी जिसकी उपलब्धियां ‘सुपरहीरो’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 2:33 PM

लंदन: इंग्लैंड के मीडिया ने आज सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें सुपरहीरो करार दिया और उनकी तुलना महान फुटबालर पेले और टेनिस सुपरस्टार रोजर फेडरर से की. सभी प्रमुख अखबारों ने तेंदुलकर की उपलब्धियों को प्रमुखता से छापा और कहा कि क्रिकेट को उस खिलाड़ी की कमी खलेगी जिसकी उपलब्धियां ‘सुपरहीरो’ के जैसी है.

‘द टाइम्स ’ में अपने कालम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथरटन ने तेंदुलकर को सुपरहीरो करार देते हुए कहा ,‘‘ क्रिकेट में सिर्फ सर डान ब्रैडमेन का औसत 99 . 94 है या ब्रायन लारा ने दो बार विश्व रिकार्ड तोड़ा जो इंसान के चांद पर चलने और फिर दस साल बाद मंगल पर जाने जैसा था. तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक या 200 टेस्ट ऐसा रिकार्ड है जो इंसान के बूते के बाहर है.’’

इसने कहा ,‘‘ दूसरे खेलों में पेले का 1281 गोलों का रिकार्ड , स्टीव रेडग्रेव के लगातार पांच ओलंपिक स्वर्ण या रोजर फेडरर के 17 ग्रैंडस्लैम की तुलना तेंदुलकर से की जा सकती है.’’‘गार्डियन’ ने कहा कि तेंदुलकर को एक अरब देशवासियों की अपेक्षाओं का बोझ ढोना पड़ा जो उसकी उपलब्धियों को समकालीन खिलाड़ियों से बड़ा बनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version