इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम पर आज जानलेवा हमला किया गया. कराची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जा रहे अकरम पर आज किसी ने गोलीबारी की. इस हमले में वसीम अकरम सुरक्षित हैं.
Unidentified gunmen fired at Former Pakistani cricketer Wasim Akram’s car in Karachi, Pakistan: TV Reports
— ANI (@ANI) August 5, 2015
हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और गोलीबारी की जांच शुरू की दी है. हमले के बाद सुरक्षित अकरम ने खुद बताया कि जब वह कराची क्रिकेट स्टेडियम एक कैंप में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में किसी ने उनकी गाड़ी को पहले टक्कर मारी और बाद में गाड़ी से उतर कर किसी ने उनकी गाडी पर गोली चला दी. उन्होंने बताया गोली उनकी गाड़ी में लगी, लेकिन उनको और उनके साथ जो थे उन्हें कुछ नहीं हुआ. इधर पुलिस ने वसीम अकरम की गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है.
इस पूर्व तेज गेंदबाज के मैनेजर अर्सलान हैदर ने कहा, वसीम खुद कार चला रहे थे और एक अन्य कार ने उनकी कार को एक तरफ धकेलने की कोशिश की और गोली चलाई. उन्हें गोल नहीं लगी, वह अब राष्ट्रीय स्टेडियम में हैं, पुलिस औपचारिकताएं पूरी कर रहा है. अकरम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन करके शिकायत दर्ज कराई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरु कर दी है.
पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटरों में शामिल अकरम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट चटकाए और 2898 रन बनाए. उन्होंने 356 वनडे में 502 विकेट भी हासिल किए और 3717 रन बनाए.