अकरम बोले, किसी पर गोली चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोड रेज की दिल दहला देने वाली घटना से बचने के बाद कहा है कि दुनिया में रोड रेज कहीं भी हो सकता लेकिन बंदूक निकालकर किसी पर गोल चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं है. अकरम ने कल घटी इस घटना के बारे में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:15 PM

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोड रेज की दिल दहला देने वाली घटना से बचने के बाद कहा है कि दुनिया में रोड रेज कहीं भी हो सकता लेकिन बंदूक निकालकर किसी पर गोल चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं है. अकरम ने कल घटी इस घटना के बारे में बताया जब एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. वसीम ने नेशनल स्टेडियम में मीडिया से कहा कि घटना दिल दहला देने वाली थी.

उन्होंने कहा, ‘जब मैं स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो यह महज एक दुर्घटना थी. उस समय काफी भीड थी और मैं बीच की लेन में चल रहा था और एक कार ने पीछे से मेरी कार पर टक्कर मारी. मैंने ड्राइवर को साइड पर कार लगाने के लिये कहा लेकिन उसने बेवकूफ बनाने की कोशिश की. उसने तेजी गति से गाडी दौडाने की कोशिश की जिससे मुझे बहुत खीझ हुई.’

अकरम ने घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने कार का पीछा किया और उसका रास्ता रोक दिया और जब मैं खडे होकर ड्राइवर से बहस कर रहा था तब एक व्यक्ति पिछली सीट से बाहर निकला. उसके हाथ में बंदूक थी जो उसने मुझ पर तान दी. यातायात रुक गया था और लोगों ने मुझे पहचान लिया. उस व्यक्ति ने तब अपनी बंदूक नीचे की तरफ की और मेरी कार पर गोली चलायी जो दिल दहला देने वाली घटना थी. अकरम ने कहा कि गोली चलाने के बाद वह व्यक्ति जल्दबाजी में वहां से चला गया लेकिन उन्होंने उसकी कार नंबर नोट कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

अकरम ने कहा, ‘मैंने सभी जानकारी पुलिस को दी और मुझे विश्वास है कि वे दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेंगे. रोड रेज इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका दुनिया में कहीं भी हो सकते लेकिन बंदूक निकालना ऐसी चीजों का समाधान नहीं है. और यदि गोली चलाने वाला वह व्यक्ति इतना ही साहसी था तो उसे आगे आकर चीजों का सामना करना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version