एशेज श्रृंखला : चौथे टेस्ट में ब्रॉड ने ढाया कहर, 60 रन पर ऑस्ट्रेलिया ढेर

नाटिंघम : स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए आज यहां 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां लंच से पहले ही 60 रन पर ढेर करके चाय के विश्राम तक बढ़त भी हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 9:04 PM

नाटिंघम : स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए आज यहां 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां लंच से पहले ही 60 रन पर ढेर करके चाय के विश्राम तक बढ़त भी हासिल कर ली.

चोटिल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में आक्रमण की कमान संभाल रहे ब्राड ने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किये और ऑस्ट्रेलिया की पारी को केवल 18.3 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभायी. उसकी पारी केवल 94 मिनट चली.

इंग्लैंड ने चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं और उसकी बढ़त 39 रन की हो गयी है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड को शुरु में तीन झटके देकर अपनी टीम की उम्मीदें बनाये रखी. चाय काल के समय जो रुट 33 और जानी बेयरस्टा दो रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड यदि इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा.
बादल छाये रहने और पिच में नमी होने के कारण इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद ब्राड ने पहले ओवर से ही कहर बरपाना शुरु कर दिया. पिच इतनी खराब भी नहीं थी लेकिन ब्राड ने बेहतरीन लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिये.
ब्रॉड को हालांकि कई विकेट बल्लेबाजों के खराब शाट खेलने के कारण मिले. गेंद मूव कर रही थी और अमूमन सपाट पिचों पर खेलने के आदी बन चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की इस पर पोल खुल गयी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों (14) का था. एशेज श्रृंखला में यह पहला अवसर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में अतिरिक्त रन सर्वाधिक थे.

Next Article

Exit mobile version