एशेज में ”सबसे काले दिन” से शर्मसार ऑस्ट्रेलियाई, माइकल क्लार्क के इस्तीफे की मांग तेज
सिडनी : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में लंच से भी पहले सिर्फ 60 रन पर सिमटी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन को यहां मीडिया ने हॉरर शो करार देते हुए कप्तान माइकल क्लार्क के इस्तीफे की मांग की है.आस्ट्रेलियाई टीम ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन सिर्फ 111 गेंद में आउट हो गयी. […]
सिडनी : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में लंच से भी पहले सिर्फ 60 रन पर सिमटी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन को यहां मीडिया ने हॉरर शो करार देते हुए कप्तान माइकल क्लार्क के इस्तीफे की मांग की है.आस्ट्रेलियाई टीम ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन सिर्फ 111 गेंद में आउट हो गयी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे कम गेंदों में सिमटी पारी थी. इससे एशेज जीतने की आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर भी लगभग पानी फिर गया.
ब्रिसबेन के कूरियर मेल ने कहा , आस्ट्रेलियाई क्रिकेट संकट के दौर से गुजर रहा है और यह एशेज इतिहास का सबसे काला दिन था. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्राड ने सिर्फ 15 रन देकर आठ विकेट लिये. इसके बाद जो रुट ने नाबाद 124 रन बनाये. कूरियर मेल आनलाइन ने लिखा , बिफोर लंच आस्ट्रेलिया हेड बीन ब्राडसाइडेड. बाय स्टम्प्स देयर एशेज कैंपेन वाज आल बट रुटेड. सिडनी के डेली टेलीग्राफ ने लिखा , इस तरह के प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया ने खुद को शर्मसार किया है. एशेज तो चली गयी.
पप के नाम से मशहूर क्लार्क के बारे में अखबार ने लिखा,ह्यह्य माइकल , अब सब खत्म हो गया. आप बेहतरीन खिलाडी रहे हैं. अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की आपने अपार सेवा की लेकिन अब सब खत्म हो गया.