इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच नाटिंघम में खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट में जो हुआ उसके बारे में ऑस्ट्रेलिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले ही दिन महज 60 रनपरसिमट गयी. कंगारूओं के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम और कप्तान माइकल क्लार्क पर हमला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जहां इसे हॉरर शॉ करार दिया है वहीं क्रिकेट प्रशंसकों ने कप्तान के इस्तीफे की मांग की है.
ऑस्ट्रेलिया के शर्मनाक प्रदर्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की अहम भूमिका रही. चौथे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम रहा. ब्रॉड के कहर के आगे कंगारु बुरी तरह से घुटने टेक दिये. स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया.
जानें चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन के कुछ दिलचस्प आंकड़े
1. स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर आठ विकेट लिये.
2. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किये.
3. ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 60 रन में ऑल आउट हो गयी.
4. ऑस्ट्रेलिया की पारी को केवल 18.3 ओवर में सिमट गयी.
5. महज 94 मिनट ही मैदान पर टीक पायी ऑस्ट्रेलियाई टीम.
6. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों (14) का रहा. कोई बल्लेबाज मैदान पर टीम नहीं सके और ब्रॉड के शिकार बने.
7. ब्रॉड एशेज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. ब्रॉड से पहले जिम लेकर ने एशेज में पहली पारी में 53 रन देकर 10 विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन पर नौ विकेट लिये. 1956 में खेली गयी मैच में जिम लेकर ने यह कारनामा कर दिखाया था.
8. ब्रॉड ने खेल के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके.
9. ब्रॉड ने अपने कैरियर में नौ बार छह या उससे अधिक विकेट लिये हैं.
10. ऑस्ट्रेलिया का यह सातवां न्यूनतम स्कोर साबित हुआ. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 47 रन का है.