15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में भारतीय टीम से जुडेंगे शास्त्री

कोलंबो : टीम निदेशक रवि शास्त्री 12 अगस्त को गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व आज रात यहां भारतीय टीम से जुड जाएंगे. शास्त्री ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा एशेज श्रृंखला के लिए मीडिया प्रतिबद्धताओं के कारण श्रीलंका जाने वाली टीम के साथ नहीं जा […]

कोलंबो : टीम निदेशक रवि शास्त्री 12 अगस्त को गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व आज रात यहां भारतीय टीम से जुड जाएंगे. शास्त्री ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा एशेज श्रृंखला के लिए मीडिया प्रतिबद्धताओं के कारण श्रीलंका जाने वाली टीम के साथ नहीं जा पाए थे.

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में अपनी मीडिया प्रतिबद्धताओं को लेकर पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया था. बीसीसीआई के नये मुख्य कोच की घोषणा नहीं करने तक शास्त्री के टीम प्रबंधन का प्रभारी रहने की उम्मीद है. विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर के जाने के बाद से मुख्य कोच का पद खाली है.

शास्त्री मीडिया प्रतिबद्धताओं के कारण ही हाल में भारत के जिंबाब्वे दौरे पर भी नहीं गए थे. भारत अभी श्रीलंका अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहा है जिसका अंतिम दिन कल होगा. भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट खेलने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें