क्रिकेटर भुनवेश्वर और उनके पिता को जान से मारने की धमकी
मेरठ : भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनके पिता को जमीन के खरीद फरोख्त से जुडे एक मामले में जान से मारने की धमकी दी गई है. मेरठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह […]
मेरठ : भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनके पिता को जमीन के खरीद फरोख्त से जुडे एक मामले में जान से मारने की धमकी दी गई है. मेरठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह द्वारा मेरठ के इंचौली थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किरणपाल सिंह ने बुलन्दशहर के गांव बरारी निवासी रणवीर सिंह से 80 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था. पुलिस के अनुसार भुवनेश्वर के पिता ने यह राशि इंटरनेट बैंकिंग से जमा करायी. इसका बैनामा अप्रैल में होना था लेकिन हत्या के एक मामले में बुलंदशहर जेल में कैद रणबीर ने बैनामा पर हस्ताक्षर नहीं किये.
भुवनेश्वर के पिता ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह और उसका परिवार उक्त जमीन का बैनामा करने से इंकार कर रहे हैं. यही नही आरोपी पैसा लौटाने के लिये भी तैयार नहीं हैं. जब धनराशि लौटाने के लिये कहा गया तो आरोपी ने भुवनेशवर और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी.
किरणपाल सिंह ने अब रणवीर सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है. भुवनेश्वर अपने परिवार के साथ मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के गंगानगर इलाके में रहते हैं.