पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन बने बिंद्रा

चंडीगढ : अनुभवी क्रिकेट प्रशासक इंदरजीत सिंह बिंद्रा को मोहाली में पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के पदाधिकारियों के चुनाव में सर्वसम्मति से पीसीए चेयरमैन चुना गया. बिंद्रा के अलावा पीसीए की 67वीं वार्षिक आम बैठक में कल जिन्हें सर्वसम्मति से चुना गया उनमें डीपी रेड्डी (अध्यक्ष), एमपी पांडोव (महासचिव), जीएस वालिया (सचिव), विश्वजीत खन्ना (कोषाध्यक्ष) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 12:53 PM

चंडीगढ : अनुभवी क्रिकेट प्रशासक इंदरजीत सिंह बिंद्रा को मोहाली में पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के पदाधिकारियों के चुनाव में सर्वसम्मति से पीसीए चेयरमैन चुना गया. बिंद्रा के अलावा पीसीए की 67वीं वार्षिक आम बैठक में कल जिन्हें सर्वसम्मति से चुना गया उनमें डीपी रेड्डी (अध्यक्ष), एमपी पांडोव (महासचिव), जीएस वालिया (सचिव), विश्वजीत खन्ना (कोषाध्यक्ष) और सुमेध सिंह सैनी और बीके मेहता (दोनों उपाध्यक्ष) शामिल हैं.

सैनी पंजाब के पुलिस महानिदेशक हैं. बैठक की अध्यक्षता डीपी रेड्डी ने की जो पिछले साल अगस्त में बिंद्रा की जगह पीसीए अध्यक्ष बने थे. चुनाव के बाद वार्षिक पुरस्कार दिये गये. जिन लोगों को पुरस्कार दिया गया उनमें दो वरिष्ठ आजीवन सदस्य जालंधर के ओंकार नाथ अग्रवाल और पटियाला से केएम सक्सेना रहे. बिंद्रा ने इन्हें शाल और चांदी की तश्तरी देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version