क्‍लार्क ने कहा, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में कोई फूट नहीं, दावे को बकवास बताया

सिडनी : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने नाराजगी जताते हुए इन दावों को खारिज किया है कि टीम का निराशाजनक इंग्लैंड दौरा मैदान के बाहर की घटनाओं से प्रभावित रहा. उन्होंने इन दावों को बिलकुल बकवास करार दिया है. चौंतीस साल के क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में शनिवार को चौथे टेस्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 1:05 PM

सिडनी : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने नाराजगी जताते हुए इन दावों को खारिज किया है कि टीम का निराशाजनक इंग्लैंड दौरा मैदान के बाहर की घटनाओं से प्रभावित रहा. उन्होंने इन दावों को बिलकुल बकवास करार दिया है. चौंतीस साल के क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में शनिवार को चौथे टेस्ट में पारी और 78 रन की हार के बाद घोषणा की थी कि वह पांच मैचों की एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेंगे. वह अपना अंतिम टेस्ट 20 अगस्त से द ओवल में खेलेंगे.

उनकी विदाई पर हालांकि मैदान के बाहर की फूट का साया दिख रहा है जिससे जुडी खबरें आस्ट्रेलियाई मीडिया में आयी हैं. सिडनी डेली टेलीग्राफ ने दावा किया है कि दो सीनियर खिलाडियों की पत्नियों के बीच लंबे समय से झगडा है जिससे ध्यान भंग हो रहा है. इसके साथ ही दावा किया गया है कि क्लार्क के टीम बस में यात्रा करने से इनकार करने और टीम के साथियों के साथ नहीं घुलने मिलने के अलावा पारिवारिक कारणों से ब्रेक लेने वाले लोकप्रिय उप कप्तान ब्रैड हैडिन को दोबारा नहीं खिलाना भी खिलाडियों को पसंद नहीं आया है.

क्लार्क ने सिडनी रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से कहा, ‘समूह में किसी भी तरह के मतभेद नहीं है. खिलाडी उसी तरह एकजुट हैं जैसे कोई अन्य टीम थी जिसका मैं हिस्सा रहा.’ क्लार्क ने कहा, ‘अलग-अलग कारों में यात्रा करना. दौरे पर पत्नियों और महिला मित्रों से ध्यान भंग हुआ. ये बिलकुल बकवास है.’

समाचार पत्र में दावा किया गया है कि क्लार्क और बाकी टीम के बीच मैदान के बाहर के रिश्तों में साल भर लंबे विच्छेदन के कारण एशेज सफलता की किसी भी संभावना में अडचन आई. खबर में कहा गया कि क्लार्क अधिकतर टीम बस की जगह निजी कार से यात्रा करना पसंद करते हैं और टीम के एक साथ समय बिताने के दौरान भी वह बहुत कम ही मौजूद रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version