22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर तीन बन सकती है टीम इंडिया

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है. इस दौरान उसकी नजर आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर टिकी है. अगर इस श्रृंखला में टीम इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्विप कर लेती हैतो वह आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी.आईसीसी ने बयान में कहा, पांचवें नंबर की टीम भारत को पता है कि […]

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है. इस दौरान उसकी नजर आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर टिकी है. अगर इस श्रृंखला में टीम इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्विप कर लेती हैतो वह आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी.आईसीसी ने बयान में कहा, पांचवें नंबर की टीम भारत को पता है कि 3-0 की जीत उसे रैंकिंग तालिका में ऊपर पहुंचा देगी और मौजूदा एशेज श्रृंखला के अंतिम नतीजे के बाद टीम तीसरे स्थान तक पहुंच सकती है बशर्ते ऑस्ट्रेलिया द ओवल में इंग्लैंड को हरा दे.

भारत अगर 2-1 से जीत दर्ज करता है तो उसे तीन अंक का फायदा होगा. सातवें नंबर की टीम श्रीलंका अगर भारत को 3-0 से हरा देती है तो उसे आठ रैंकिंग अंक का फायदा होगा और वह पांचवें स्थान पर पहुंच जायेगी जबकि भारत के 89 अंक रह जायेंगे. मेजबान टीम अगर 2-1 से जीत दर्ज करती है तो उसे चार अंक का फायदा होगा और टीम कोहली की टीम को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच जायेगी.

भारत ने पिछली बार 2010 में जब श्रीलंका का दौरा किया था तो श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही थी और अगर इस बार भी ऐसा होता है तो श्रीलंका को एक अंक का फायदा होगा जबकि भारत 97 अंक पर बरकरार रहेगा.टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर चल रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा अपनी अंतिम श्रृंखला की शुरुआत दोनों टीमों के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में करेंगे. उनके 874 रैंकिंग अंक हैं जो दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से सात कम हैं.

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज छठे स्थान पर हैं और उनके संगकारा से 14 अंक कम हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स से आठ अंक पीछे 10वें स्थान पर हैं. कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने से 180 रन दूर हैं.

इस श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों मुरली विजय (21वें स्थान), अजिंक्य रहाणे (22) और चेतेश्वर पुजारा (25) को रैंकिंग में सुधार करने का मौका मिलेगा जबकि श्रीलंका के कौशल सिल्वा (30), दिमुथ करुणारत्ने (32) और दिनेश चांदीमल (45) की नजरें भी रैंकिंग बेहतर करने पर टिकी होगी.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ 752 अंक लेकर आठवें स्थान के साथ दोनों टीमों के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं.भारत के रविचंद्रन अश्विन 12वें स्थान पर हैं जबकि इशांत शर्मा (21) की नजरें शीर्ष 20 में वापसी की टिकी होंगी.

श्रीलंका के दिलरुवान परेरा 27वें, धम्मिका प्रसाद 29वें, भारत के हरभजन सिंह 32वें, उमेश यादव 47वें और भुवनेश्वर कुमार 48वें स्थान पर हैं.अश्विन दोनों टीमों में शीर्ष आलराउंडर हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर से एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं. मैथ्यूज 15वें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें