जवाबदेही नहीं होने और सट्टेबाजी से पाक में खेल बर्बाद हुए : मियादाद
कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियादाद का मानना है जवाबदेही के अभाव, उचित व्यवस्था और सट्टेबाजी ने देश में क्रिकेट सहित अन्य खेलों को बर्बाद कर दिया. मियादाद ने जियो न्यूज से कहा, ‘हमारे समय में मैच फिक्सिंग नहीं होती थी और मैंने कभी सट्टेबाजी या ऐसा कोई काम नहीं किया. यदि ऐसा होता […]
कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियादाद का मानना है जवाबदेही के अभाव, उचित व्यवस्था और सट्टेबाजी ने देश में क्रिकेट सहित अन्य खेलों को बर्बाद कर दिया. मियादाद ने जियो न्यूज से कहा, ‘हमारे समय में मैच फिक्सिंग नहीं होती थी और मैंने कभी सट्टेबाजी या ऐसा कोई काम नहीं किया. यदि ऐसा होता तो मुझे आज लोगों से जो सम्मान मिलता है वह नहीं मिलता. लेकिन निश्चित तौर पर सट्टेबाज और सट्टा पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बुरा है.’
मियादाद को 1999 विश्व से ठीक पहले मुख्य कोच पद से हटा दिया गया था. वह शारजाह में टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाडियों के सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण उनसे भिड गये थे. इसके बाद खिलाडियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया था. इस पूर्व कप्तान ने कहा कि राजनीति, क्रिकेट संचालन के लिये गलत लोगों का चयन और स्थायी व्यवस्था के अभाव के कारण भी पाकिस्तान क्रिकेट का पतन हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि शहरयार खान चेयरमैन पद के लिये सही पसंद है. वह क्रिकेट प्रशंसक हैं लेकिन खेल की बारीकियों को नहीं जानते. यहां तक कि नजम सेठी भी अच्छी पसंद नहीं थे. मेरे विचार में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) तौकिर जिया और एजाज बट अध्यक्ष पद के लिये सही पसंद है.’