कोहली कप्तानी के लिये ही पैदा हुआ है : गावस्कर
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ऐसा क्रिकेटर करार दिया जो कप्तानी के लिये ही पैदा हुआ है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकेगा. गावस्कर ने कहा , कोहली कप्तानी के लिये पैदा हुआ है. उसने अंडर 19 टीम की कप्तानी […]
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ऐसा क्रिकेटर करार दिया जो कप्तानी के लिये ही पैदा हुआ है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकेगा.
गावस्कर ने कहा , कोहली कप्तानी के लिये पैदा हुआ है. उसने अंडर 19 टीम की कप्तानी की और बतौर खिलाड़ी भी वह दूसरों से सीखता है. यह बहुत अच्छी बात है कि वह सीख रहा है. वह गलतियां करता है लेकिन हम सभी गलतियां करते हैं. उसके कप्तान बनने को लेकर इतनी आशावादिता है कि कई बार डर लगता है. उस युवा खिलाडी से बहुत अपेक्षायें हैं जिनसे डर भी लगता है लेकिन वह इनके लिये तैयार है.
पहले टेस्ट के बारे में गावस्कर ने कहा कि श्रीलंका अब इस मैच में वापसी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा ,ह्यह्य मुझे नहीं लगता कि वे वापसी कर सकेंगे. वे पारी की हार टाल सकते हैं लेकिन मैच नहीं बचा सकते. सिर्फ मौसम ही उनकी रक्षा कर सकता है वरना भारत काफी समय बाकी रहते मैच जीत लेगा. उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि नतीजा तीसरे दिन आ जायेगा लेकिन अभी संगकारा है और यदि वह बेहतरीन पारी खेलता है तो मैच चौथे दिन खिंच सकता है.