क्लार्क की जगह स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान

सिडनी : बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को माइकल क्लार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज इसकी घोषणा की. क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है जिसे ऑस्ट्रेलिया पहले ही गंवा चुका है. डेविड वार्नर टेस्ट टीम के उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 4:55 PM

सिडनी : बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को माइकल क्लार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज इसकी घोषणा की. क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है जिसे ऑस्ट्रेलिया पहले ही गंवा चुका है. डेविड वार्नर टेस्ट टीम के उप कप्तान होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पिछले घरेलू सत्र में क्लार्क के चोटिल होने पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्मिथ कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद थे. राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने बयान में कहा, माइकल ने जब पिछले हफ्ते संन्यास लेने का फैसला किया तो स्टीव को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त करना हमारे लिए काफी आसान फैसला था.

उन्होंने कहा, उसे बड़े खिलाड़ी की भरपाई करनी होगी लेकिन उसके बारे में सभी चीजें सुझाव देती हैं कि वह इस काम के लिए सही व्यक्ति है. 26 साल की उम्र में वह अच्छा युवा व्यक्ति है जिसमें असाधारण प्रतिभा, शानदार नेतृत्वक्षमता और धैर्य है. मार्श ने कहा, चयनकर्ताओं को उससे काफी उम्मीद है और हमें उन्हें नियुक्ति पर बधाई देते हैं. उसे काफी गर्व होगा.

Next Article

Exit mobile version