क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते : ठाकुर
शिमला : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज सीमा पार से हो रही गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद दोनों साथ साथ नहीं चल सकते हैं. ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से कहा, भारत और पाकिस्तान के के बीच क्रिकेट मैचों के लिये सीमा पर शांति स्थापित होना बहुत जरुरी है. सीमा […]
शिमला : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज सीमा पार से हो रही गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद दोनों साथ साथ नहीं चल सकते हैं. ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से कहा, भारत और पाकिस्तान के के बीच क्रिकेट मैचों के लिये सीमा पर शांति स्थापित होना बहुत जरुरी है. सीमा पर अकारण गोलीबारी और बमबारी के साये में क्रिकेट मैच संभव नहीं हैं.
उन्होंने सवाल उठाया, जब तब सीमा पर गोलीबारी और बमबारी होती रहेगी तो दोनों देशों के लोग कैसे क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं. यदि शांति स्थापित होती है तो मैं खुद बल्ला और गेंद लेकर पाकिस्तान जाउंगा. ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) को लेकर लोगों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्यालय धर्मशाला में है और सभी सदस्य राज्य से संबंध रखते हैं.