सिंगापुर में ललित मोदी के दो बैंक खातों को ईडी ने किया सील

नयी दिल्ली: आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रर्वतन निदेशालय ने मोदी के सिंगापुर में दो बैंक खातों को सील कर दिया है. सरकार इस कोशिश में है कि वहां से पैसे को भारत वापस लाया जाये. ऐसी खबरें भी आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 11:20 AM

नयी दिल्ली: आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रर्वतन निदेशालय ने मोदी के सिंगापुर में दो बैंक खातों को सील कर दिया है. सरकार इस कोशिश में है कि वहां से पैसे को भारत वापस लाया जाये. ऐसी खबरें भी आ रही है कि जल्दी ही ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया जायेगा.

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस

रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल द्वारा जारी किया जाता है. इस नोटिस का संबंध वैसे व्यक्ति से होता है, जो अपराधी होता है और उसकी गिरफ्तारी के लिए यह नोटिस जारी किया जाता है. इसके अत्िरिक्त इंटरपोल सात प्रकार के नोटिस जारी करता है. इनमेंसे छह अपने रंगों से पहचाने जाते हैं.

ये रंग हैं लाल, नीला, हरा, पीला, काला और नारंगी. नीला नोटिस किसी व्यक्ति के बारे में अतिरिक्त सूचना देने या पाने के वास्ते, हरा ऐसे व्यक्तियों के बारे में चेतावनी जो अपराध कर चुके हैं, पीला गुमशुदा (आमतौर पर नाबालिगों) के बारे में सूचनाएं, काला किसी लाश की शिनाख्त न होने पर जारी होता है, नारंगी बमों, पार्सल बमों वगैरह की सूचनाएं. इसके अलावा, इंटरपोल-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नोटिस उन व्यक्तियों और संस्थों को लेकर जारी होता है, जिनपर सुरक्षा परिषद पाबंदियां लगाती हैं.

Next Article

Exit mobile version