श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल शिखर धवन
कोलंबो : भारत को आज बड़ा झटका लगा जब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ दूसरा टेस्ट गुरुवार […]
कोलंबो : भारत को आज बड़ा झटका लगा जब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ दूसरा टेस्ट गुरुवार से पी सारा ओवल में खेलेगी.
बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के श्रीलंका दौरे के बाकी हिस्से से बाहर हो गए हैं. गाले में पहले टेस्ट के दौरान धवन के दायें हाथ में चोट लगी थी. उनके इसके बाद और टेस्ट हुए जिसमें उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. उन्हें चोट से उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जडने वाले धवन को पहली स्लिप में कैच छोड़ने के दौरान चोट लगी थी और वह सूजन के बावजूद खेले थे.