20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह बंधन में बंधे दिनेश कार्तिक,दीपिका पल्‍लीकल

चेन्‍नई : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक और स्‍कावॉश खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल अब एक दूसरे के हो गये हैं. दोनों ने कल चेन्‍नई के एक चर्च में एक-दूसरे से शादी कर ली. दिनेश कार्तिक और पल्‍लीकल के शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा कई मशहूर लोगों ने शिरकत की. दोनों […]

चेन्‍नई : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक और स्‍कावॉश खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल अब एक दूसरे के हो गये हैं. दोनों ने कल चेन्‍नई के एक चर्च में एक-दूसरे से शादी कर ली. दिनेश कार्तिक और पल्‍लीकल के शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा कई मशहूर लोगों ने शिरकत की.

दोनों के बीच कल ईसाई धर्म के अनुसार शादी हुई और कल 20 अगस्‍त को दोनों के बीच दोबारा हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार शादी होगी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि दिनेश कार्तिक जहां हिंदू धर्म से हैं वहीं पल्‍लीकल ईसाई धर्मावलंबी हैं. गौरतलब हो कि दोनों के बीच 2013 में ही सगाई हो चुकी थी, लेकिन दो सालों के बाद दोनों की शादी हुई है.

* दिनेश की है दूसरी शादी

गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक की यह दूसरी शादी है. दिनेश ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्‍त निकिता के साथ की थी, लेकिन साथी क्रिकेटर मुरली विजय के साथ निकिता की बढ़ती नजदीकियों के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. इसके बाद ही दीपिका और दिनेश कार्तिक एक दूसरे के करीब आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें