शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को बताया अपना लकी चार्म

कराची : पाकिस्तान के सीनियर आलराउंडर शोएब मलिक ने राष्ट्रीय टीम में अपने करियर को नया जीवन देने का श्रेय अपनी भारतीय टेनिस खिलाड़ी पत्नी सानिया मिर्जा को देते हुए कहा कि उसकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में सफलता से वह अपने खेल में सुधार के लिए प्रेरित हुए और सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 2:13 PM

कराची : पाकिस्तान के सीनियर आलराउंडर शोएब मलिक ने राष्ट्रीय टीम में अपने करियर को नया जीवन देने का श्रेय अपनी भारतीय टेनिस खिलाड़ी पत्नी सानिया मिर्जा को देते हुए कहा कि उसकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में सफलता से वह अपने खेल में सुधार के लिए प्रेरित हुए और सफल वापसी कर सके.

मलिक ने कहा कि सानिया दौरों पर उसे सहज बनाती है और तब भी जब वह क्रिकेट के बारे में चर्चा करना चाहते हैं.उन्होंने कहा, कई बार आप टीम में खिलाड़ियों के साथ बात नहींकर पाते या अपने विचार और अहसास साझा नहीं कर पाते लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सानिया है. वह मुझे यह सहजता देती है जहां मैं खिलाडी के स्तर पर उसके साथ चीजों पर चर्चा कर सकता हूं और अच्छी सलाह ले सकता हूं.

मलिक ने कहा, मुझे पता है कि अपनी सफलता के लिए उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और यह मुझे क्रिकेट में ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करता है. यही कारण है कि मैं पाकिस्तान टीम में सफल वापसी कर पाया जिससे मैं बेहद खुश हूं. इस अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि वह टेनिस में अपनी पत्नी की सफलता की सराहना करते हैं क्योंकि यह व्यक्तिगत खेल है.

Next Article

Exit mobile version