आईपीएल से सीएसके के निलंबन के खिलाफ याचिका, बीसीसीआई को नोटिस

चेन्नई : आईपीएल से चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन को लेकर फ्रेंचाइजी के मालिक ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका दायर होने के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है और 27 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ष 2013 के सट्टेबाजी घोटाले को लेकर उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 10:21 AM

चेन्नई : आईपीएल से चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन को लेकर फ्रेंचाइजी के मालिक ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका दायर होने के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है और 27 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.
फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ष 2013 के सट्टेबाजी घोटाले को लेकर उसे इंडियन प्रीमियर लीग से निलंबित करने के न्यायमूर्ति लोढा समिति के आदेश को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दीहै. इस घोटाले में उसके शीर्ष अधिकारी गुरुनाथ मय्यपन शामिल थे.
अपनी याचिका में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके) की मालिक और शहर की कंपनी इंडियन सीमेंट्स लिमिटेड ( आईसीएल ) ने समिति के पिछले महीने के आदेश पर स्थगनादेश की भी मांग की है. याचिका में कहा गया है कि समिति का आदेश नैसर्गिक न्याय और निष्पक्ष सुनवाई के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है. वर्ष 2013 के सट्टेबाजी घोटाले के बाद क्रिकेट को साफ सुथरा करने के अभियान के तहत महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली सीएसके और राजस्थान रायल्स को 14 जुलाई को दो साल के लिए लीग से निलंबित कर दिया गया था.

इस घोटाले में शीर्ष अधिकारी मय्यपन और राज कुंद्रा शामिल थे. तत्कालीन बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद मय्यपन , सीएसके के एक पूर्व टीम प्रिंसीपल और राजस्थान रायल्स को चलाने वाले जयपुर आईपीएल के सह मालिक कुंद्रा को बीसीसीआई द्वारा संचालित किसी भी मैच से जीवनभर के लिए निलंबित कर दिया गया था.

भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश आर एम लोढा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने यह सजा सुनायी थी. उच्चतम न्यायालय ने इन सभी को सट्टेबाजी का दोषी पाए जाने के बाद इनकी सजा तय करने का जिम्मा समिति को सौंपा था.अपनी याचिका में इंडिया सीमेंट ने आरोप लगाया है कि बिना आरोपों की पडताल किए या कथित अपराध को देखे बिना सीएसके को सजा देना नैसर्गिक न्याय और निष्पक्ष सुनवाई के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है.

Next Article

Exit mobile version