माइकल क्लॉर्क को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, वार्नर ने की तारीफ
लंदन : डेविड वार्नर ने आखिरी एशेज टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के प्रति जताये गये सम्मान के लिए इंग्लैंड की तारीफ की है. यह क्लार्क के कैरियर का आखिरी टेस्ट भी है. क्लार्क कल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. वहीं कप्तान एलेस्टेयर कुक की […]
लंदन : डेविड वार्नर ने आखिरी एशेज टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के प्रति जताये गये सम्मान के लिए इंग्लैंड की तारीफ की है. यह क्लार्क के कैरियर का आखिरी टेस्ट भी है. क्लार्क कल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. वहीं कप्तान एलेस्टेयर कुक की अगुवाई में इंग्लैंड ने खिलाड़ियों ने क्रीज पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इसी तरह का सम्मान भारत के खिलाफ टेस्ट के बाद रिटायर होने जा रहे श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा को कल कोलंबो में दिया था. वार्नर ने कहा , क्लार्क इस सम्मान का हकदार था. सभी महान खिलाड़ियों को सम्मान मिलना चाहिए. भारत ने संगकारा को सम्मान दिया और क्लार्क को यहां सम्मान मिला.
वह बेहतरीन कप्तान और टीम मैन है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह काबिले तारीफ काम किया. वहीं इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा , हमें उसे सम्मान देना ही था. उसका कैरियर इतना शानदार रहा है और उसे सम्मान देने के लिए सोचने की जरूरत नहीं थी.