पुणे : टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम रविवार को उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी और आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और कप्तान जार्ज बेली के शानदार अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 72 रन से जीत दर्ज की.
फिंच के लगातार दूसरे अर्धशतक और बेली के 85 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए आठ विकेट पर 304 रन बनाये. जवाब में भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे और पूरी टीम 49.4 ओवर में 232 रन पर आउट हो गई.
भारत के लिये विराट कोहली(61), रोहित शर्मा(42)और सुरेश रैना(39)ही कुछ देर टिक सके. राजकोट में टी20 मैच में भारत की जीत के सूत्रधार रहे युवराज सिंह ने अच्छी गेंदबाजी तो की लेकिन बल्ले के जाैहर नहीं दिखा सके. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी कोई चमत्कार नहीं कर पाये.
टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली आस्ट्रेलिया के लिये फिंच ने 79 गेंद में 72 रन बनाये जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. फिंच और सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूजेस(47)ने आस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिये 110 रन की साङोदारी की. भारत ने रविंद्र जडेजा और युवराज सिंह की स्पिन गेंदबाजी के दम पर वापसी की जिन्हें क्रमश: एक और दो विकेट मिले.टी20 मैच में शून्य पर आउट हुए बेली ने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना करके 10 चौके लगाये. आर अश्विन की गेंद पर वह डीप मिडविकेट पर कैच देकर आउट हुए.
जेम्स फाकनेर ने 22 गेंद में 27 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों में जडेजा और युवराज को छोड़कर कोई नहीं चल सका. ईशांत शर्मा ने तो 56 रन दे डाले जिन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. भुवनेश्वर कुमार ने 41 रन दिये और उनकी झोली खाली रही जबकि विनय कुमार ने भी 68 रन दे डाले. आस्ट्रेलिया ने शुरुआत काफी एहतियात से की. फिंच और ह्यूजेस ने ढीली गेंदों का इंतजार किया. पहले पांच ओवर में सिर्फ 13 रन बने. छठे ओवर में भुवनेश्वर को फिंच ने एक छक्का और दो चौके लगाकर दबाव कम किया.
भारत के 50 रन दसवें ओवर में बने. ह्यूजेस को 32 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब ईशांत की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट में विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा. फिंच ने अश्विन के दूसरे ओवर में छक्का और चौका लगाया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर आस्ट्रेलिया के 100 रन 18वें ओवर की पहली गेंद पर पूरे कर दिये. कोहली को गेंद सौंपी गई लेकिन फिंच ने उसे चौका लगाकर पहले अपने 50 रन पूरे किये और फिर उसे छक्का जड़ा.
इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा और उसके बाद युवराज ने दो विकेट लिये. ह्यूजेस ने जडेजा की गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमाया. इसके बाद युवराज को गेंद सौंपी गई और उसने पहली ही गेंद पर शेन वाटसन को पवेलियन भेजा. वाटसन ने लांग आन पर जडेजा को कैच थमाया. युवराज ने फिंच को लांग आफ पर लपकवाकर आस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया. दस ओवर बाद युवराज ने प्वाइंट से चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए एडम वोजेस को सीधे थ्रो पर रनआउट किया.
कप्तान बेली ने 50 रन 54 गेंद में पूरे किये. ग्लेन मैक्सवेल ने अश्विन को स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाया. उसने विनय कुमार को दूसरे स्पैल में दो और छक्के और चौका जड़ा. अश्विन ने ब्राड हाडिन को पगबाधा आउट किया और बेली को 47वें ओवर में डीप में लपकवाया.
भारत की शुरुआत काफी धीमी रही. फार्म में चल रही शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिये सिर्फ 26 रन ही जोड़ सकी. धवन (सात) को जेम्स फाकनेर ने विकेट के पीछे ब्राड हाडिन के हाथों लपकवाया. शर्मा ने 47 गेंद में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाये और वह वाटसन का शिकार हुए.
इसके बाद रैना और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की जो भारत के लिये सबसे बड़ी साझेदारी थी. इसे फाकनेर ने तोड़ा और रैना को जेवियर डोहर्टी के हाथों लपकवाया. रैना ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. युवराज सिंह ने आते ही छक्का लगाकर शुरुआत आक्रामक की लेकिन पिछले मैच के प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके. वह सात रन बनाकर मिशेल जानसन का शिकार हुए.
कोहली 85 गेंद में छह चौकों की मदद से 61 रन बनाकर वाटसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कप्तान धोनी भी ज्यादा देर नहीं टिके और सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. रविंद्र जडेजा भी सिर्फ 11 रन बना सके. आस्ट्रेलिया के लिये फाकनेर ने आठ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि क्लाइंट मैके और शेन वाटसन को दो दो विकेट मिले.