नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई क्रिकेट संबंध नहीं होंगे जब तक कि वे माफिया डान दाउद इब्राहिम को शरण देना बंद नहीं करें और अलगाववादी नेताओं के साथ बातचीत का प्रयास नहीं करें.
Dawood in Karachi. NSA wants to meet separatists here. Are you really serious about peace and you expect we'll play cricket with you?
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 22, 2015
ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दाउद कराची में है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यहां अलगाववादियों से मिलना चाहता है. क्या आप शांति को लेकर सचमुच गंभीर हो और आप उम्मीद करते हैं कि हम आपके साथ क्रिकेट खेलें.’’ बीसीसीआई को दिसंबर में यूएई में पाकिस्तान के साथ श्रृंखला खेलनी थी लेकिन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सीमा पार आतंकवाद नहीं रुकने तक कोई क्रिकेट संबंध नहीं होंगे.
आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में छुपे होने का सबूत दिखाने के लिए भारत ने एक डॉजियर तैयार किया है जिसके मुताबिक पडोसी देश में दाउद के नौ मकान हैं और वह अक्सर अपने पते-ठिकाने बदलने के लिए जाना जाता है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दाउद स्थायी तौर पर पाकिस्तान में रहता है और उस देश में बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता है.