जीत के साथ क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

लदंन : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट में आज यहां चौथे दिन इंग्लैंड पर पारी और 46 रन की शानदार जीत के साथ कप्तान माइकल क्लार्क को विदाई दी. तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने मोइन अली (35) को विकेट की पीछे कैच कराके फालोआन खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 286 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 10:10 PM

लदंन : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट में आज यहां चौथे दिन इंग्लैंड पर पारी और 46 रन की शानदार जीत के साथ कप्तान माइकल क्लार्क को विदाई दी. तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने मोइन अली (35) को विकेट की पीछे कैच कराके फालोआन खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 286 रन पर समेटकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद श्रृंखला में पहला मैच खेल रहे सिडल ने दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने 12 ओवर मेडन फेंके. इस हार के बावजूद हालांकि इंग्लैंड ने एशेज 3-2 से जीत ली. इंग्लैंड जब दूसरी पारी में 258 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में था तब बारिश आ गई और जल्द लंच करना पडा. बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा लेकिन इससे इंग्लैंड की हार कुछ देर के लिए ही टली.

मैच दोबारा शुरु होने के पांच मिनट के भीतर सिडल ने स्टुअर्ट ब्राड (11) को बोल्ड किया और फिर अली को आउट करके क्लार्क के साथ सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स की भी जीत के साथ विदाई सुनिश्चित की. रोजर्स भी इस टेस्ट के बाद संन्यास ले रहे हैं.

इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 203 रन से की. ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दूसरे ही ओवर में नई गेंद ले ली और श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे सिडल ने नाइटवाचमैन मार्क वुड (06) को पगबाधा आउट करके टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई. सिडल ने लंच तक 22 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.

कल के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर भी 42 रन बनाने के बाद मिशेल मार्श की गेंद पर मिड आफ पर मिशेल स्टार्क को कैच दे बैठे जिससे इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 223 रन हो गया. यह बटलर का श्रृंखला का सर्वोच्च स्कोर है. इसके बाद बारिश ने खलल डाला लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल दोबारा शुरु होने पर जीत की औपचारिकता पूरी की.

Next Article

Exit mobile version