शेन वार्न ने माइकल क्लार्क की तुलना एलेन बार्डर से की

सिडनी : आस्ट्रेलिया के सफल कप्तान माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद महान गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है िक वे महान बल्लेबाज थे. वार्न ने उनकी तुलना एलेन बार्डर से की है. क्लार्क ने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली सांत्वना जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 2:22 PM

सिडनी : आस्ट्रेलिया के सफल कप्तान माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद महान गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है िक वे महान बल्लेबाज थे. वार्न ने उनकी तुलना एलेन बार्डर से की है. क्लार्क ने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली सांत्वना जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

उन्होंने 115 टेस्ट में 28 शतक समेत 8643 रन बनाये. इंग्लैंड ने हालांकि एशेज श्रृंखला 3 – 2 से जीत ली. वार्न ने कहा ,’ एलेन बार्डर तैयारियों के मामले में काफी कुशल थे और मेरा मानना है कि माइकल क्लार्क उनके समकक्ष हैं.’ उन्होंने फिलीप ह्यूज की मौत के बाद ‘अविश्वसनीय’ नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले क्लार्क की तारीफ की.

उन्होंने कहा ,’वह ह्यूज के परिवार और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर रहा था और उसने अविश्वसनीय तरीके से इस काम को अंजाम दिया जबकि ह्यूज उसका सबसे करीबी दोस्त और भाई जैसा था.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि क्लार्क अगली पीढी के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के मेंटर की भूमिका निभायेगा.

Next Article

Exit mobile version