कोलंबो टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने की टीम की तारीफ

कोलंबो : विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत के लिए अपने साथी खिलाडियों की तारीफ करते हुए कहा कि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इस तरह से वापसी करना काबिले तारीफ है.भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 278 रन रन से हराकर श्रृंखला में 1 – 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 3:13 PM

कोलंबो : विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत के लिए अपने साथी खिलाडियों की तारीफ करते हुए कहा कि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इस तरह से वापसी करना काबिले तारीफ है.भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 278 रन रन से हराकर श्रृंखला में 1 – 1 से बराबरी की.

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,मैं बहुत खुश हूं. दो बार जीत के करीब पहुंचा था , एक बार एडीलेड में और फिर गाले में. हमने दोनों टेस्ट में अच्छा खेला. गाले में एक सत्र और अच्छा खेलते तो जीत जाते. उस हार के बावजूद इतनी जल्दी हमने वापसी की. उन्होंने पहली पारी में शतक जमाने वाले केएल राहुल की तारीफ की जिन्होंने चोटिल रिधिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग करते हुए पहली गेंद पर बेहतरीन कैच भी लपका.

कोहली ने कहा ,’साहा के चोटिल होने के कारण राहुल ने विकेटकीपिंग की और पहली गेंद पर बेहतरीन कैच लपका. इससे हमने दबाव बना दिया. शुरुआती विकेट लेने के बाद हमने आक्रामक गेंदबाजी की क्योंकि हम समय नहीं गंवाना चाहते थे.’ उन्होंने गेंदबाजों की खास तौर पर तारीफ की. उन्होंने कहा ,’स्टुअर्ट बिन्नी को छोडकर सभी ने आज गेंदबाजी की. चारों स्ट्राइक गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. पहली पारी में स्टुअर्ट ने अच्छी गेंदबाजी की थी.

Next Article

Exit mobile version