कोहली को पसंद है अश्विन की आक्रामकता

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका पर 278 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की आक्रामक गेंदबाजी शैली की सराहना की. ऑफ स्पिनर अश्विन ने अब तक दो मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं और भारत इस श्रृंखला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 7:13 PM

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका पर 278 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की आक्रामक गेंदबाजी शैली की सराहना की. ऑफ स्पिनर अश्विन ने अब तक दो मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं और भारत इस श्रृंखला में लगातार दूसरी बार 20 विकेट लेने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा.

कोहली ने कहा, अश्विन हमारे लिए चैम्पियन गेंदबाज है. वह हर जगह हमारे लिए विकेट हासिल कर रहा है. यहां तक कि आस्ट्रेलिया दौरे पर वह गेंद के साथ अधिक आक्रामक था. यहां तक कि उसकी मानसिकता भी अधिक आक्रामक तरीके से गेंदबाजी करने की है. उसे खेलना लगभग असंभव है. फिलहाल वह काफी खूबसूरत गेंदबाजी कर रहा है और मुझे उसे इस तरह की मानसिकता में देखने की खुशी है, हमेशा बल्लेबाज को निशाना बनाने की मानसिकता. भारतीय कप्तान ने कहा कि युवा टीम के कप्तान के रुप में पहली जीत काफी संतोषजनक है विशेषकर गाले में हार के बाद.

उन्होंने कहा, यह काफी संतोषजनक है, विशेषकर यह देखते हुए कि इससे पहले दो बार हम एडिलेड और गाले में काफी करीब पहुंचे. मुझे लगता है कि गाले की हार से पीडा पहुंची. इस तरह की हार के बाद जहां पता था कि हमें मैच जीतना चाहिए वहां सभी खिलाड़ी शानदार प्रयास करते हुए एकजुट हुए. मुझे लगता है कि यह एकजुट होने का शानदार प्रयास था. मैदान पर उतरना और दोबारा उसी तरीके से खेलना.

Next Article

Exit mobile version