संगकारा को मिला ब्रिटेन में श्रीलंका के उच्चायुक्त बनने का ऑफर
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा ने आज विश्व क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आज उनके लिए और उनके समर्थकों के लिए सबसे भाउक क्षण था. अपने आखिरी टेस्ट में भले ही संगकारा कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाये,लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो कारनामे किये हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता है. इस दिग्गज […]
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा ने आज विश्व क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आज उनके लिए और उनके समर्थकों के लिए सबसे भाउक क्षण था. अपने आखिरी टेस्ट में भले ही संगकारा कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाये,लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो कारनामे किये हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं.
संगकारा को विश्व के सभी क्रिकेटरों ने उनके सफल क्रिकेट जीवन को सराहा. पूरी दुनिया से मिल रही सम्मान के बीच उनके लिए एक बेहद और खास सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति की ओर से मिला है. संगकारा के विदाई समारोह में आज श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी स्टेडियम में मौजूद थे. राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मान देते हुए ब्रिटेन में श्रीलंका का उच्चायुक्त बनने की पेशकश की.
यह संगकारा और उनके समर्थकों के लिए बेहद चौकाने वाला क्षण था. हालांकि संगकारा ने राष्ट्रपति के इस सम्मान का स्वागत किया और कहा, मैं राष्ट्रपति के आग्रह का सम्मान करता हूं. मुझे उनसे इस बारे में अधिक बात करने की जरुरत है. मैं इसके लिये बेहद अनुभवहीन हूं. आपको इसके लिये खास ज्ञान की जरुरत होती है. मैं इस बारे में विचार करुंगा और फिर जवाब दूंगा.