17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर शांति नहीं होने तक भारत-पाक क्रिकेट नहीं हो : शोएब अख्तर

दुबई : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को दोनों देशों के बीच सीमा पर लंबे समय से चले आ रहे तनाव के समाप्त नहीं होने तक स्थगित कर देना चाहिए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूएई […]

दुबई : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को दोनों देशों के बीच सीमा पर लंबे समय से चले आ रहे तनाव के समाप्त नहीं होने तक स्थगित कर देना चाहिए.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूएई को दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की मेजबानी करनी है. लेकिन दोनों देशों के बीच हाल में राजनयिक तनाव के कारण इस श्रृंखला पर संदेह के बादल हैं और दोनों देशों के बीच सीमा पर गोलाबारी के बाद द्विपक्षीय बातचीत भी रुक गई है.
एक क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रचार के लिए यहां आए अख्तर ने कहा, सभी को पता है कि राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से सीमा पर काफी तनाव है और इस समय दोनों देशों के बीच खेलने का सही समय नहीं है. उन्होंने कहा, हालांकि जब भी तनाव कम होता है और जब भी भारत और पाकिस्तान शीर्ष स्तर पर बातचीत के लिए तैयार होते हैं तब क्रिकेट रिश्ते सुधारने के लिए शानदार तरीका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें