14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, आखिर क्यों सेना के पूर्व अधिकारी ने वसीम अकरम पर तानी बंदूक

कराची : दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम की तरफ बंदूक तानने और उनकी कार के टायर पर गोली चलाने वाले पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत अधिकारी ने आज इस पूर्व तेज गेंदबाज से बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ. मेजर (सेवानिवृत) अमीरुल रहमान ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के नाम से […]

कराची : दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम की तरफ बंदूक तानने और उनकी कार के टायर पर गोली चलाने वाले पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत अधिकारी ने आज इस पूर्व तेज गेंदबाज से बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ. मेजर (सेवानिवृत) अमीरुल रहमान ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के नाम से पत्र लिखा और उस वाक्ये के लिए खेद जताते हुए कहा कि ऐसा गलतफहमी के चलते हुआ.

सूत्रों ने कहा कि अकरम ने उनकी माफी स्वीकार कर ली है और अब मामला सुलझ गया है. एक सूत्र ने कहा कि सेवानिवृत मेजर ने प्रभावी पदों पर काबिज अकरम के कुछ दोस्तों से संपर्क किया और मामला सुलझाने की पहल की चूंकि अकरम ने उनसे लिखित माफी की मांग की थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं रोड रेज के दौरान घटी उस दुखद घटना के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैं और मेरा परिवार आपके बड़े प्रशंसक रहे हैं. मेरा घर में भी भारी विरोध हुआ. मेरे घरवाले भी आपके पक्ष में थे. अकरम जब नेशनल स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तब करसाज क्षेत्र में रोड रेज की घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार पर गोलियां चलायी थी. यह मामला अभी अदालत के अधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें