सचिन तेंदुलकर ने एआर रहमान को लंच पर बुलाकर ‘दिल से’ की बातें

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने संगीतकार एआर रहमान के साथ सप्ताहांत में समय बिताया और उनके साथ खाना भी खाया. एआर रहमान और सचिन तेंदुलकर की यह मुलाकात सचिन के घर पर आयोजित की गयी. सचिन ने इस संबंध में जानकारी ट्‌वीट कर दी. सचिन ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 1:22 PM

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने संगीतकार एआर रहमान के साथ सप्ताहांत में समय बिताया और उनके साथ खाना भी खाया. एआर रहमान और सचिन तेंदुलकर की यह मुलाकात सचिन के घर पर आयोजित की गयी. सचिन ने इस संबंध में जानकारी ट्‌वीट कर दी.

सचिन ने बताया कि रहमान जैसे महान कलाकार के साथ समय बिताकर उनसे बात करके और उन्हें लंच कराकर बहुत अच्छा लगा. साथ ही उनसे कुछ बातें भी दिल से की.गौरतलब है कि एआर रहमान ने दिल से फिल्म में संगीत दिया था, जो काफी चर्चित हुआ था. सचिन तेंदुलकर काफी विनम्र खिलाड़ी हैं, जिनकी लोकप्रियता संन्यास के बाद भी कायम है.

Next Article

Exit mobile version