Loading election data...

इशांत ने इतिहास रचा, 200 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बने

कोलंबो : इशांत शर्मा ने आज यहां श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया. वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज हैं. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में चाय के विश्राम के तुरंत बाद मैथ्यूज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 4:52 PM

कोलंबो : इशांत शर्मा ने आज यहां श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया. वह टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज हैं. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत ने तीसरे टेस्ट मैच में चाय के विश्राम के तुरंत बाद मैथ्यूज को पगबाधा आउट करके अपना 200वां विकेट हासिल किया. वह सबसे अधिक टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

उनसे पहले जहीर खान ने 63 मैचों में 200 विकेट हासिल किये थे. दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस ने हालांकि 102वें, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स 80वें और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिन्टाफ 69वें मैच में 200वां विकेट लिया था लेकिन ये तीनों विशुद्ध गेंदबाज नहीं थे और टीम में उनकी भूमिका आलराउंडर की थी.

इशांत से पहले भारत की तरफ से जिन गेंदबाजों ने 200 या इससे अधिक विकेट लिये उनमें अनिल कुंबले ( 619), कपिल देव ( 434 ), हरभजन सिंह ( 417 ), जहीर खान ( 311 ), बिशन सिंह बेदी ( 266 ), भगवत चंद्रशेखर ( 242 ) और जवागल श्रीनाथ ( 236 विकेट ) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version