नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व स्टार खिलाडियों ने श्रीलंका में 22 साल बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीतने पर विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को एतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है.
Advertisement
ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाइयों का तांता, जानें किसने क्या कहा
नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व स्टार खिलाडियों ने श्रीलंका में 22 साल बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीतने पर विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को एतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है. महेंद्र सिंह धौनी से टीम की बागडोर संभालने के बाद कोहली ने कप्तान […]
महेंद्र सिंह धौनी से टीम की बागडोर संभालने के बाद कोहली ने कप्तान के रुप में पहली श्रृंखला जीती है. भारत ने श्रीलंका में पिछली श्रृंखला 1993 में जीती थी जब मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई में टीम इंडिया 1-0 से श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही थी.
भारत की युवा टीम ने गाले में पहला टेस्ट गंवाते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए श्रृंखला जीती है जिसके लिए तेंदुलकर ने कोहली की टीम की तारीफ की है.
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, टीम इंडिया को बधाई. श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी. यही आगे बढ़ने का तरीका है विराट कोहली और टीम इंडिया. कई और जीत के लिए शुभकामनाएं. पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने भी जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, श्रृंखला जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. शानदार काम किया विराट कोहली और टीम. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी श्रृंखला में भारत के पासा पलटने से प्रभावित हैं. लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, श्रृंखला में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम ने जिस तरह की वापसी की उसे देखकर काफी खुशी हुई. शानदार प्रदर्शन जारी रखो.
पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी श्रीलंका की सजरमीं पर लंबे समय बाद श्रृंखला जीतने पर टीम को बधाई दी. इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, अच्छा काम किया, भारत ने आखिल श्रीलंका का मिथक तोड़ दिया. लेकिन सबसे पहले अहम सवाल यह है कि भारत ने पहला टेस्ट कैसे गंवा दिया. विजेता टीम का हिस्सा आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया कि वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.
हरभजन ने ट्वीट किया, भारत ने श्रीलंका में 23 (22) साल बाद श्रृंखला जीती. गर्व महसूस कर रहा हूं. टीम की उपलब्धियों से गौरवांवित बीसीसीआई ने भी श्रृंखला जीतने के लिए कोहली की टीम को बधाई दी. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, बधाई हो टीम इंडिया. बधाई हो, विराट भारत के टेस्ट कप्तान के रुप में आपकी पहली श्रृंखला जीत पर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement