ग्रामीण खेल महोत्सव का आकर्षण होंगे सचिन तेंदुलकर
कोयंबटूर : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर यहां कल होने वाले ग्रामीण खेल महोत्सव ‘ ईशा रिजुवेनेशन कप’ में आकर्षण का केंद्र होंगे. ईशा फाउंडेशन के मुख्य समन्वयक स्वामी प्रबोधा ने बताया कि सचिन विभिन्न वर्गों में पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान करेंगे. यह शिविर ग्रामीणों को नशे और धूम्रपात की लत से निजात दिलाकर विभिन्न […]
कोयंबटूर : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर यहां कल होने वाले ग्रामीण खेल महोत्सव ‘ ईशा रिजुवेनेशन कप’ में आकर्षण का केंद्र होंगे. ईशा फाउंडेशन के मुख्य समन्वयक स्वामी प्रबोधा ने बताया कि सचिन विभिन्न वर्गों में पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान करेंगे.
यह शिविर ग्रामीणों को नशे और धूम्रपात की लत से निजात दिलाकर विभिन्न विषयों पर सार्थक बातचीत के लिए प्रेरित करने के मकसद से लगाया गया है. तेंदुलकर पुरुषों के वालीबाल और महिलाओं के थ्रोबाल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल देखेंगे. इसके बाद वह एक अंडर 19 क्रिकेट मैच के विजेताओं को पुरस्कार देंगे.