संगकारा का ट्विटर अकाउंट हैक, अश्लील तस्वीरें डाली गयी
नयी दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया में अपने बल्लेबाजी का डंका बजाने वाले कुमार संगकारा अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर काफी परेशानी में पड़ गये हैं. खबर है कि उनका ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया. हैक होने की खबर खुद संगकारा ने दी. बताया जा रहा है […]
नयी दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया में अपने बल्लेबाजी का डंका बजाने वाले कुमार संगकारा अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर काफी परेशानी में पड़ गये हैं. खबर है कि उनका ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया. हैक होने की खबर खुद संगकारा ने दी.
बताया जा रहा है कि ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद उनके वाल में अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी गयी. जब कुमार संगकारा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी और माफी भी मांगी. संगकारा ने सभी अश्लील तस्वीरों को हटाया और समर्थकों को अकाउंट हैक होने की सूचना ट्वीट कर दी और अश्लील तस्वीरों के लिए माफी मांगी.
उन्होंने ट्वीट किया, दोस्तों मेरा ट्विटर हैक कर लिया गया था, इसे फिर से सेट करना पड़ेगा. उन्होंने लिखा जब तक मैं ठीक होने का संकेत नहीं देता इसे नजरअंदाज करें. संगकारा ने लिखा मैच के दौरान ऐसा होना काफी अविश्वसनीय है, माफ करें.
गौरतलब हो कि हाल में भारत के साथ संपन्न हुए टेस्ट मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच के बाद कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले ली. संगकारा ने अपने कैरियर में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.