बाराबडोस : वेस्टइंडीज ने अपने टेस्ट कप्तान दिनेश रामदीन को मात्र 15 महीने के कार्यकाल के बाद हटा दिया और उसकी जगह पर युवा जैसन होल्डर को वनडे के साथ-साथ टेस्ट की भी कप्तानी सौंपी है.गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे पर आ रही है और इस टीम का नेतृत्व दिनेश रामदीन की जगह जैसन होल्डर करेंगे.
23 साल के होल्डर ने अभी मात्र आठ टेस्ट मैच और 33 वनडे खेले हैं. वह अक्तूबर 14 से नवंबर 12 तक श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व करेंगे. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलेंगे. जैसन होल्डर को भविष्य का कप्तान मानते हुए टीम प्रबंधन ने जनवरी महीने में उन्हें वन डे टीम की कमान सौंपी थी और उन्होंने टीम प्रबंधन को काफी प्रभावित भी किया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से बोलते हुए पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने बताया कि होल्डर के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. उम्मीद है वह उम्मीदों पर खरा उतरेगा. इस मौके पर लॉयड ने रामदीन का इतने दिनों तक टीम का नेतृत्व करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया.