भगवान विष्णु के रूप में दिखाये जाने के मामले में धौनी ने SC का दरवाजा खटखटाया
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर खुद पर लगाये गये उन आपराधिक आरोपों से राहत दिये जाने की मांग की है, जो उन पर एक तसवीर विवाद में लगे हैं. उल्लेखनीय है कि 2013 में एक मशहूर साप्ताहिक समाचार पत्रिका ने अपने कवर पेज पर […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर खुद पर लगाये गये उन आपराधिक आरोपों से राहत दिये जाने की मांग की है, जो उन पर एक तसवीर विवाद में लगे हैं. उल्लेखनीय है कि 2013 में एक मशहूर साप्ताहिक समाचार पत्रिका ने अपने कवर पेज पर उनकी तसवीर भगवान विष्णु के रूप में प्रकाशित की थी.
इस तसवीर व इससे जुडी स्टोरी में ब्रांड धौनी के बारे में बताया गया था. जिस प्रकार भगवान विष्णु की कई हाथ होते हैं और हर हाथ में कुछ न कुछ होता है, उसी तरह धौनी की तसवीर की भी कई भुजाएं दिखायी गयीं थीं और उनके हर हाथ में किसी न किसी प्रोडेक्ट का एड या प्रमोशन वर्क उनके खाते में दिखाया गया था. इस तसवीर में धौनी के हाथों में कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर, चिप्स, जूते, मोबाइल, च्यवनप्राश आदि उत्पादों का विज्ञापन दिखाया गया है.
बाद में यह मामला तूल पकड गया है और न्यायालय में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें कहा गया कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं. इसी मामले में अब धौनी ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटा कर स्वयं के लिए राहत की मांग की है.