ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए न्यूजीलैंड का दांव अनुभवी खिलाडियों पर

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने नवंबर और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की श्रृंखला के लिए अनुभवी खिलाडियों को टीम में जगह दी है और एक भी नया चेहरा टीम का हिस्सा नहीं है. न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाडियों की वापसी हुई है जिसमें कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और टिम साउथी भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 4:06 PM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने नवंबर और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की श्रृंखला के लिए अनुभवी खिलाडियों को टीम में जगह दी है और एक भी नया चेहरा टीम का हिस्सा नहीं है.

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाडियों की वापसी हुई है जिसमें कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और टिम साउथी भी शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. रोस टेलर, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन ने भी चोटों से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट ब्रिसबेन में पांच नवंबर से खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है:
ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लैथम, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, रोस टेलर बीजे वाटलिंग और केन विलियमसन.

Next Article

Exit mobile version