हैप्‍पी बर्थडे लाला अमरनाथ : जानें इनसे जुड़ी 10 खास बातें

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन कुछ खास है. खास इस मामले में क्‍योंकि आज के ही दिन भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी ने जन्‍म लिया था जिसने भारत को क्रिकेट की दुनिया में पहचान दिलायी. जी हां यहां बात हो रही है, लाला अमरनाथ की. आज इस महान खिलाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 4:44 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन कुछ खास है. खास इस मामले में क्‍योंकि आज के ही दिन भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी ने जन्‍म लिया था जिसने भारत को क्रिकेट की दुनिया में पहचान दिलायी.

जी हां यहां बात हो रही है, लाला अमरनाथ की. आज इस महान खिलाड़ी का जन्‍म हुआ था. लाला अमरनाथ आजादी से पहले भारतीय क्रिेकेट से जुड़े और आजादी के बाद पहली बार आजाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले. आज इस खास मौके पर आइये जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

1. लाला अमरनाथ ने1932 में पहली बार क्रिकेट में अपना कदम रखा.
2. लाला अमरनाथ भारत के पहले शतक वीर रहे हैं. उन्‍होंने 1933 में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला शतक लगाया था.
3. लाला ने कैरियर में कुल 24 टेस्‍ट मैच खेले
4. 24 टेस्‍ट की 40 पारियों में लाला अमरनाथ ने 878 रन बनाये.
5. 24 टेस्‍ट मैच में लाला अमरनाथ ने 4 अर्धशतक और एक शतक लगाये.
6. लाला अमरनाथ एक अच्‍छे बल्‍लेबाज के साथ-साथ एक अच्‍छे गेंदबाज भी थे. उन्‍होंने 24 टेस्‍ट मैचों में 32 के औसत से 45 विकेट लिये.
7. लाला अमरनाथ आजाद भारत के पहले टेस्‍ट कप्‍तान थे.
8. अमरनाथ की कप्‍तानी में ही भारत ने पहली बार पाकिस्‍तान से क्रिकेट मैच खेला था.
9. अमरनाथ की कप्‍तानी में ही भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच और पहली सीरीज में जीत दर्ज की.
10. अमरनाथ के दोनों बेटे भारतीय क्रिकेट के लिए खेले. महेंद्र और सुरेंद्र टीम इंडिया के हिस्‍सा रहे.

Next Article

Exit mobile version