सचिन ने खेलने की इच्छा जतायी, तो विराट कोहली ने किया रिजेक्ट
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज भले ही क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आते लेकिन उनका क्रेज आज भी बरकरार है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नये कप्तान विराट कोहली ने इस महान बल्लेबाज की योग्यता पर ही सवाल उठा दिया. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने […]
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज भले ही क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आते लेकिन उनका क्रेज आज भी बरकरार है. लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नये कप्तान विराट कोहली ने इस महान बल्लेबाज की योग्यता पर ही सवाल उठा दिया.
Not sure you have what it takes @sachin_rt paaji!
— Virat Kohli (@imVkohli) September 11, 2015
दरअसल सचिन तेंदुलकर ने कोहली को ट्विटर पर मैसेज कर खेलने की इच्छा जाहीर की. इसपर कोहली ने लिखा ‘सचिन पाजी मैं आश्वस्त नहीं कि आपके पास आवश्यक योग्यता है’. दरअसल कोहली ने अपनी नयी पारी की शुरूआत करते हुए टेनिस में अपना भाग्य आजमाने की सोच ली है और आईपीटीएल टीम यूएई रायल्स के सह मालिक बन गए हैं. इस टीम के कप्तान स्विटजरलैंड के महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं.
इधर सचिन तेंदुलकर भी टेनिस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऐसे में उन्होंने विराट कोहली के सामने मजाक में ट्वीट किया. वहीं दूसरी ओर कोहली ने भी उन्हें मजाक में ऐसा ही री ट्वीट कर दिया. भले ही दोनों के बीच यह बातचीत मजाक में हुई हो लेकिन कोहली के इस रवैये को सचिन के प्रशंसकों को गवारा नहीं हुआ और ट्विटर पर कोहली की जमकर खिचाई शुरू हो गयी.